नाहन: शहर के कच्चाटेंक क्षेत्र में वार्ड नंबर 12 में राधा कृष्ण मंदिर के समीप पिछले लंबे समय से फेंके जा रहे कूड़े करकट से जहां मंदिर अशुद्ध हो रहा है वहीं राहगीरो को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राधा कृष्ण मंदिर के समीप स्थानीय लोगों द्वारा रोजाना कूड़ा करकट फेंका जाता है यहां पर मंदिर यह भी नहीं देखा जाता कि समीप में मंदिर भी है। यहां जहां स्थानीय लोग कूड़ा फेंक जाते हैं वहीं सफाई कर्मचारी भी समय पर आकर यहां कूड़ा नहीं उठाते हैं।….
स्थानीय लोगों को इस स्थान पर कूड़ा नहीं फेंकना चाहिए उन्हें कूड़ा कूड़े वाली गाड़ी में फेंकना चाहिए। इससे आसपास का वातावरण भी साफ सुथरा रहेगा और मंदिर के बाहर भी गंदगी नहीं बनेगी