नाहन : फायर ब्रिगेड नाहन के कर्मचारी आगजनी की घटनाओं के साथ पशु पक्षियों को रेस्क्यू कर बचाने में पीछे नहीं रहते हैं। इस कड़ी में शहर के कार्मल स्कूल के समीप मंगलवार को एक जंगली कबूतर बांस के झुरमुट में पतंग डोर में फंस गया था। कबूतर बूरी तरह से झटपट आ रहा था इस दौरान मौके पर निजी वाहन चालक अजय कुमार को बचाने की ठानी।
अजय कुमार ने तुरंत फायर ब्रिगेड के इमरजेंसी नंबर 101 पर कॉल की।
… सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। विभाग के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर कबूतर को बचाने का प्रयास किया। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने एक्सटेंड लेडर के माध्यम से कबूतर को रेस्क्यू कर बचाया। फायर ब्रिगेड की टीम में फायरमैन निरंजन सिंह, गृह रक्षक विजयपाल, चालक राजेश पराशर मौजूद रहे। जिन्होंने जंगली बचाया। शहर में कहीं घटनाओं में दमकल विभाग ने पक्षियों के साथ पालतू गायों को भी रिस्क कर कर बचाया।