नाहन: नाहन के एक निजी शिक्षण संस्थान के मालिक पर संस्थान में कार्य करने वाली महिला कर्मी ने छेड़छाड करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने उक्त् संस्थान के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के महिला कर्मी ने नाहन की निजी शिक्षण संस्थान के मालिक मनोज राठी पर उससे छेड़छाड करने व उसे शराब पिलाने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी रिपोर्ट में महिला कर्मचारी ने बताएं कि मनोज राठी ने उसे फोन कर सड़क में आने व जरजा स्थित ऑफिस जाने की बात कही। लेकिन वह ऑफिस ना जाकर उसे शिमला रोड से एक सुनसान रास्ते पर ले गया। महिला कर्मी ने बताया कि इस दौरान उसने उसके साथ अश्लील हरकतें की। और दो बार उसे शराब पीने के लिए कहा। महिला कर्मी ने अपने लाइव लोकेशन अपने दोस्त को भेजी। इस दौरान उसने अपनी मम्मी के फोन आने की बात कही और वह घर आ गई।
पुलिस अधीक्षक योगेश्वर होटल में बताया कि इस बाबत शिक्षण संस्थान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।