नाहन: सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने हरिपुरधार में एक व्यक्ति के कब्जे से 1 किलो 516 ग्राम चरस की मांग है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुप्त सूचना पर लायक राम निवासी कुपवी जिला शिमला के कब्जे से 1किलो 516 ग्राम चरस व 1हजार रूपए बरामद किऐ है।