नाहन: शहर के मियां मंदिर के समीप पेयजल टैंक को युवक -युवतियों ने अपनी प्रेम कीड़ा का स्थल बनाया हुआ है। इस स्थान पर युवक युवतियाँ अश्लील हरकतें करते देखे जाते हैं जिसके कारण स्थानीय लोगों को शर्म से अपना सिर झुकाना पड़ता है।… इस स्थान को नशेड़ी युवाओ ने भी अपना अड्डा बना कर रखा हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से उक्त स्थान पर गशत की मांग की है जिससे इस स्थान पर गलत गतिविधियों को रोका जा सके।