नाहन: पांवटा साहिब के पुरुवाला के तहत मेहरूवाला रोड पर भुड्डी रोड पर पुलिस ने दो युवकों को 323 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सोयब खान उर्फ आजम उम्र 22, वार्ड नंबर 4, जीवनगढ़, पोस्ट ऑफिस अम्बाडी, तहसील विकास नगर, जिला देहरादून, उत्तराखंड व साकिब शाह उम्र 19 वर्ष , निवासी वार्ड नंबर 5, जीवनगढ़, डाकघर अंबाडी, तहसील विकास नगर, जिला देहरादून, उत्तराखंड को 323 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया।