नाहन: माजरा पुलिस की टीम ने पिपली वाला जोहड़ो के पास एक व्यक्ति को 461 नशीले कैप्सूल के साथ धर दबोचा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने लियाकत अली निवासी जगतपुर (माजरा) को 461 नशे के कैप्सूल के साथ गिरफ्तार किया है। बताया कि लियाकत अली मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहा था। पुलिस को देखते ही लियाकत मोटर साईकल एक साइड लगाई और जंगल की ओर भागने लगा। लेकिन पुलिस टीम ने मौके पर लियाकत अली को पकड़ लिया।