नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में हर गली मोहल्ले और सड़कों में बेतरतीब तरीके से वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने अभियान छेड़ा है । पुलिस ने मंगलवार से यह अभियान छेड़ा हुआ है। पहले दिन सभी लोगों को हिदायत दी गई कि उसके बाद आज वाहनों के चालान किए गए। पुलिस के हिदायत के बाद वाहन चालकों ने गली मोहल्ले से वाहन हटा दिए । लेकिन जिन लोगो ने वाहन नहीं हटाए उन 10 वाहन चालकों के पुलिस ने चालान किए।… एक हुटर का प्रयोग करने वाले बुलेट चालक का भी यातायात पुलिस ने चालान किया।.. यातायात पुलिस प्रभारी विजय कुमार ने स्वयं वाहनों के चालान किऐ और वाहन चालकों को हिदायत दी। यातायात अन्य पुलिस कर्मियों ने भी शहर के विभिन्न स्थानों पर जाकर चालान की है जिसमें रानीताल, अमरपुर मोहल्ला, यशवंत चौक, होमगार्ड कमांडेंट ऑफिस मार्ग पर पुलिस में बेतरतीब तरीके से पार्क वाहन व नो पार्किंग में पार्क वाहनों के चालान किऐ।