…
नाहन: आयुष अस्पताल नाहन में मौजूद पब्लिक शौचालय खस्ता हाल है शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है। यहां मौजूद टॉयलेट में गंदे पड़े हैं जिसके कारण यहां उपचार के लिए आए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उधर आयुष अस्पताल प्रशासन ने भी इस शौचालय में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कोई भी प्रयास नहीं कर पा रहा है।
बता माह से यह शौचालय बंद था इसके बाद अब यह खुला इसके बावजूद भी इस शौचालय को दुरुस्त नहीं किया गया है।
… आयुष अस्पताल में सारी सुविधा मरीजों को दी जा रही है यहां पर चिकित्सा सुविधा, पंचकर्मा, दवाइयां लेकिन केवल पब्लिक शौचालय में सुविधा नहीं है। जो की काफी हैरत का विषय है। यहां आए स्थानीय लोगों में दीपेश कुमार मनोज अमित ठाकुर आदि ने बताएं कि आयुष अस्पताल प्रशासन कौर टॉयलेट में पानी की सुविधा और यहां शौचालय में मौजूद की हालत को दुरुस्त करना चाहिए।