….
नाहन: जिला प्रशासन द्वारा टैग लगे गौवंश को आवारा छोड़ने वाले पशु पालकों के के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उनके चालान किए जाएंगे। एसडीएम राजीव संख्यान ने पुलिस पशुपालन विभाग और नगर परिषद को इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। इस आदेश में टैग लगे पशुओं के मालिकों के खिलाफ कार्यवाही के आदेश किए गए हैं।… इसी तरह आवारा घूम रहे हैं किसी पशु की अगर फोटो भी दी जाती है तो उसे पर भी कार्रवाई की जाएगी।… नगर परिषद द्वारा 45 आवारा बैलों को नालागढ़ व राजगढ़ गौ सेंचुरी छोड़ा गया है।… इसमें 13 बैलों को राजगढ़ व 28 को नालागढ़ भेजा गया है।… शहर में अब इक्का-दुक्का आवारा बैल रह गए है।