.
नाहन: एसआईयु नाहन की टीम ने शिलाई क्षेत्र में एक व्यक्ति के कब्जे से नशे की शिशिया व 16हजार 700 नकदी बरामद की है। जानकारी के अनुसार सुरेन्द्र सिंह निवासी गांव माशू, पंचायत जामना, कमरऊ की दुकान के अन्दर से प्रतिबंधित कुल 55 शीशीयां नशीले सिरप तथा 16700/- रूपये बरामद किए गए हैं। सुरेंद्र के खिलाफ पुरुवाला थाने में एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज किया गया है।