नाहन: कालाआम पंचायत के अंतर्गत खारी गांव में आज दो गुटों के बीच में जमीन को लेकर झगड़ा हो गया। जिसमें दोनों गुटों की ओर से मारपीट हुई है। इस मारपीट में एक पुलिस वाले को भी चोट लगी है। बता दे की 2 साल पहले भी जमीन को लेकर झगड़ा हो गया था जिसमें नाहन कोट की ओर से इसमें स्टे लगा था। लेकिन मंगलवार को पुनः यहां पर दो गुटों के बीच में झगड़ा हुआ। मौके पर मौजूद पुलिस दो लोगों को लड़ने से रोक रही थी तो इस बीच एक पुलिस वाला घायल हुआ। इसी झगड़े में दोनों के लोग घयाल हुए हैं।
जानकारी के अनुसार गुल मोहम्मद, व नदीम मोहम्मद के बीच में जमीनी विवाद उपज गया था। जिसको लेकर 2 साल पहले लड़ाई झगड़े के बाद मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था। आज फिर दोनों गुटों के बीच में जमीन को लेकर विवाद उपज गया। बताया गया की मौके पर एक महिला जिसकी जमीन निकल रही है वहां भी पहुंची थी और जिसकी निशान दही होनी बाकी थी। लेकिन इस बीच दोनों गुटों के बीच में दोबारा से रंजिश को लेकर झगड़ा बन गया। जिसमें एक पुलिस वाले के सिर पर चोट लगी है। इस मामले में पुलिस ने दोनों गुटों के खिलाफ मा ग g g मला दर्ज कर दिया है और इसमें तप तीश चली हुई है।