नाहन: उपमंडल संगड़ाह की गुप्ता एसोसिएट लाइम स्टोन माईन मंडोली के मालिक द्वारा साथ लगते हैं प्रोटेक्टेड फॉरेस्ट में आधा दर्जन देवदार के पेड़ गिराए जाने पर वन विभाग द्वारा मोटा जुर्माना किया गया। डीएफ ओ बलदेव कंडेटा व स्थानीय वन कर्मियों ने बताया कि, गुप्ता एसोसिएट गिराए गए पेड़ों को कब्जे में लिया गया है और करीब 1 लाख 47 हजार ₹ की DR काटी गई है। विभाग के अनुसार क्षेत्र में मौजूद Limestone Mines संचालकों द्वारा Blasting व मशीनरी से नष्ट किए वाले पेड़ों की विभाग द्वारा नियमित जांच की जाती है और भविष्य में भी ऐसा पाए जाने कार्यवाही की जाएगी। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में मौजूद 5 चूना खदानों द्वारा इससे पहले भी देवदार व बान के पेड़ गिराने जाने तथा पंचायत व वन विभाग की भूमी पर Illigal Mining की शिकायतें भी सामने आ चुकी है।