नाहन: शहर के चिड़ावाली मोहल्ले में बिजली की एलटी तार टूट गई। इस तार की चपेट मे आने से आदर्श केंद्रीय कारागार के कुछ कैदी बाल-बाल बचे हैं। ये कैदी यहां घास काटने आए थे। बता दें कि कैदियो द्वारा पीपल के पेड़ के टहने काटे जा रहे थे। इन कटे टहनो की चपेट में आकर तार टूटी है। जिसकी चपेट में कैदी बाल बाल आने से बचे हैं। बता दे की जेल प्रशासन द्वारा कुछ कैदियों को शहर में फल सब्जी व घास लाने व अन्य कामों के लिए भेजा जाता है जो शाम को वापस जेल में आ जाते हैं। बहरहाल तार टूटने के बाद बिजली विभाग द्वारा तार को जोड़ा गया इसके बाद क्षेत्र में लाइट भी आ गई।