नाहन : राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) 14 वीं बटालियन, क्षेत्रीय प्रतिक्रिया टीम-नालागढ़ द्वारा सिरमौर जिला में अपने फैमिलियराईजेशन अभ्यास के दौरान आज पटाखा फैक्ट्री, राजस्व ग्राम कुज्जी उप संपदा बक्शर, उपतहसील नारग जिला सिरमौर में आपदा प्रबंधन संबंधी तैयारियां जायज़ा लिया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की 30 सदस्यीय टीम, कमांडिंग ऑफिसर बलजिंदर सिंह के नेतृत्व प्रभारी एवं निरीक्षक सहायक कमांडेंट एनडीआरएफ श्री संतोष कुमार इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह नेगी, सब इंस्पेक्टर मोहित कुमार, कांस्टेबल प्रेमजीत के नेतृत्व में आपदा प्रबंधन से संबंधित जन- जागरूकता, चर्चा, विचार विमर्श व महत्वपूर्ण आपदा संबंधी जानकारियां ली गईं।
निदेशक मुकेश ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की इस प्रशिक्षित टीम द्वारा उनके उद्योग मे लगभग 140 कर्मचारीयों व सुपरवाइजरों को आपदा प्रबंधन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां एवं तकनीकों के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा व प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार विनोद वर्मा, फील्ड कानूनगो विनोद कुमार, पच्छाद, उद्योग विभाग से जीतेन्द्र कुमार उद्योग के अन्य तकनीकी एवं 8 तकनीकी स्टाफ भी उपस्थित रहा।