नाहन: उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव अंधेरी में सदियों से आयोजित होने वाले बिशू मेला अंधेरी का समापन शुक्रवार को उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा ने किया। डीसी ने क्षेत्रवासियों को मेले की शुभकामनाएं दीं तथा सदियों पुरानी बिशू मेला परम्परा को कायम रखने के लिए सराहना भी की। मेले का शुभारंभ छड़ी यात्रा में शामिल होकर एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने किया था। परम्परा के अनुसार तीर-कमान के सांकेतिक युद्ध अथवा ठोडा नृत्य के साथ आखरी तीर चलने पर मेला सम्पन्न हुआ। मेले सांस्कृतिक संध्याओं में दिनेश शर्मा, सुरेश शर्मा, वर्षा ठाकुर व अभिषेक ठाकुर आदि लोक कलाकारी ने नाटी व लोक गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया।