नाहन : जिला मुख्यालय नाहन में अब कर शौचालय तक नहीं छोड़ रहे हैं। जी हां गोरा भवन के समीप सार्वजनिक शौचालय के अज्ञात चोरों ने नल, पाइप व शीशे चोरी कर लिए हैं। गौर हो के शहर में छिटपुट चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। शहर के एक कच्चा टैंक में मटका चोरी के बाद अन्य कई चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसमें अमरपुर मोहल्ला से पांच माह पूर्व गाड़ी के टायर, और विगत दिवस चोरी की स्कूटी भी शामिल है।…यहां जहां पुलिस की गशत होनी जरूरी है। वहीं लोगों को भी सचेत होने की आवश्यकता है।…