नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कला आम के अंतर्गत पालियो में 30 मई को एक युवक घायल अवस्था में पड़ा था जिसे उसके कुछ दोस्तों ने बुरी तरह से मारपीट की फेंक दिया था। कालाआम पुलिस ने युवक को उपचार के लिए नहान मेडिकल कॉलेज लाया गया था। हालत गंभीर होने के चलते युवक के परिजन उसे चंडीगढ़ एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था। मौके पर पुलिस ने घटना स्थल से खून से सने गलब्ज, बेसबॉल का डंडा भी प्राप्त किया था जो मारपीट में प्रयोग किया गया था।.. जितेंद्र का नहान मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवा कर शव को उसके परिजनों को सोपा है। जानकारी के अनुसार बर्मा पपड़ी निवासी जितेंद्र को कुछ युवकों ने उसकी गाड़ी एचआर 79-2 777 में लाकर पालियो में फेंक दिया तथा बाद में उसकी गाड़ी में वह जीतेन्द्र की गाड़ी में वापस चले गए थे। उक्त गाड़ी के आने और जाने का समय माजरी पुलिस चेक पोस्ट के कमरे में आया है। सीसीटीवी में कैद हो चुकी है। पुलिस ने इस मामले में जितेंद्र के दोस्त मनीष को अमृतसर से गिरफ्तार किया है जिसे कल अदा लत में पेश किया जाएगा