नाहन: सिरमौर पुलिस की पुरु वाला थाना की पुलिस टीम ने अलग-अलग दो मामलों में अवैध शराब बरामद की है। जानकारी के अनुसार पूरुवाला थाने के अंतर्गत सिंघपुरा चौकी की टीम ने सिंहपुर निवासी पूर्ण सिंह के पास से 5 लीटर शराब बरामद की है।.. बताया गया कि उक्त व्यक्ति भगानी स्कूल के पास से अपने कंधे पर एक बोरी में अवैध शराब लादकर आ रहा था। जब पुलिस ने बोरा खोलकर चेक की तो उसमें से अवैध शराब निकली। पुलिस ने इसमें में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर अन्य मामले में पूर्ववाला पुलिस ने रामपुर घाट में एक के पास से 5 लीटर शराब बरामद की है जो की एक केनी में ले जा रहा था। पुलिस ने इस मामले में सुशील कुमार निवासी रामपुर घाट पाँव टा साहिब को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम तहत मामला दर्ज किया है।