नाहन : शहर के डाइट के गोदाम का गेट सही तरीके से बंद नहीं किया जाता जिसके चलते लोगों ने यहां पर अपनी गाड़िया व दो पहिया वाहन व पार्क करना शुरू कर दिए है।… प्रस्तुत फोटो में आप देख सकते हैं की डाईट के गोदाम के पास एक गाड़ी और एक स्कूटी पार्क है। डाईट प्रशासन द्वारा गेट की और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। विभाग को गेट सही तरीके से ताला लगाकर बंद करना चाहिए ताकि जगह का दुरुपयोग नहीं हो।