नाहन: सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले लाना पालर गांव के जितेंद्र दत्त शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने। जितेन्द्र के पिता रामलाल शर्मा सेना में सुबेदार के पद से सेवानिवृत है व मां शीला शर्मा गृहणी है। माता-पिता बेटे का कमिशंड आर्मी आफीसर बनने का सपना पूरा होने से बेहद खुश हैं। वर्ष 2024 में लेफ्टिनेंट पद के लिए चयनित हुए इस होनहार ने भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से अपने सख्त प्रशिक्षण का कार्यकाल पूरा करते हुए 14 जून 2025 को लेफ्टिनेंट का पद ग्रहण कर लिया है। जितेंद्र बचपन से ही मेहनती व मेधावी छात्र रहा हैं। इन्होंने कोरोना काल में 2021 में निबंध लेखन में जिला सिरमौर व प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल कर 100000 रूपए की पुरस्कार राशि जीती थी। वर्ष 2024 में राष्ट्रीय प्रौद्योगिक तकनीकी संस्थान (NIT) हमीरपुर से कम्प्यूटर साइंस में बीटेक करने के बाद इनका सेना व 1 बहुराष्ट्रीय कंपनी 2 जगह इनका चयन हुआ, तो फौजी पिता के बेटे ने सेना अथवा देश सेवा को ही चुना। बतौर लेफ्टिनेंट अब वह 3 जीआर में अपनी सेवाएं देंगें। उनकी बड़ी बहन डॉ रूचि शर्मा वेटरनरी मे असिस्टेंट प्रोफेसर हैं व बड़ा भाई भूपेंद्र दत्त शर्मा हिमाचल पुलिस में सेवाएं दे रहा हैं।
जितेंद्र के लेफ्टिनेंट बनने से इनके परिजनो, परिचितों व क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है और सोशल मीडिया पर लोग लगातार इन्हें बधाई दे रहे हैं।