नाहन: सिरमौर पुलिस की डिक्टेशन टीम ने बीते कल यमुना घाट पांवटा साहिब में दो व्यक्तियों के कब्जे से नशे के कैप्सूल व गोलियों का जखीरा बरामद किया हैं।… जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल नंबर HP17G-6252 पर सवार एक नरेन्द्र कुमार निवासी गांव अम्बखोया डा0 राजपुर, तह० पांवटा साहिब व गोविन्द्र राम निवासी अम्बोया, डा0 राजपुर तह० पांवटा साहिब के कब्जे से 2386 नशीले कैप्सूल तथा 596 गोलिया बरामद की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों अरोपियों को अदालत में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।