नाहन: राजगढ़ के यशवन्त नगर पुलिस चौकी की टीम ने पिछले कल शनिवार को नाकाबंदी में सोलन के एक व्यक्ति के कब्जे से 848 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की है।… जानकारी के अनुसार शनिवार रात्रि 8:45 बजे पुलिस ने यशवन्त नगर में कार न0 HP14C-0172 की तलाशी कर उसमें 848 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की हैं। पुलिस ने इसमें उपेन्द्र कुमार गांव बेरटी डा० शामती जिला सोलन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्ज कर लिया है।