नाहन: औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सुकेती मार्ग पर दो दिन पहले बिहार का एक व्यक्ति अपनी गाड़ी भूल गया था। बताया गया कि यह मानसिक तनाव के चलते किसी बाबा के साथ पांवटा साहिब चला गया था। इस दौरान सड़क के बीच में पार्क गाड़ी यहां राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी। इस दौरान किसी ने पुलिस को दी।पुलिस ने इसमें तपतीश करते हुए गाड़ी की तलाश की। इस दौरान पुलिस को कॉपी में गाड़ी के मालिक की बहन का नंबर मिला। जिस पर संपर्क किया गया। इसके बाद उक्त गाड़ी मालिक का पता चला।… पुलिस के अनुसार गाड़ी विश्वजीत निवासी नालंदा बिहार की थी।.. पुलिस ने विश्वजीत से संपर्क किया। इस दौरान विश्वजीत के परिजनो के समक्ष को गाड़ी सोंप दी गई गई।