..नाहन के लोगों ने घायल युवक की मदद कर पुण्य कर्म किया..
..पुण्य क्रम में विभव विभोर शर्मा कच्चा टैंक पुलिस, स्थानीय युवा…
नाहन: शहर के कच्चा टैंक क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से टांग में फ्रैक्चर हुआ एक युवक सड़क में परेशान व दुखी हालत में रह रहा था। जिसकी कोई भी सूध नहीं ले रहा था।…….आज समाजसेवी विभोर शर्मा की नजर उक्त युवक पर गई, और वह उक्त की मदद करने के लिए जुट गए। उन्होंने कच्चा टैंक पुलिस में इस बाबत इतलाह दी कच्चा टैंक पुलिस से दो जवान मौके पर घायल युवक की मदद के लिए आगे आए।…. जिसमें एक होमगार्ड एक कांस्टेबल मौके पर पहुंचे। इस दौरान कच्चा टैंक पुलिस द्वारा 108 पर फोन किया गया। और मौके पर 108 एम्बुलेंस पहुंची, जिसके बाद स्थानीय लोगो व पुलिस द्वारा युवक को एंबुलेंस में डाला गया। और उसे उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। उधर जानकारी के अनुसार युवक का नाम अंकुश शर्मा है और यह युवक रेणुका क्षेत्र का रहने वाला है। युवक की मदद करने के लिए होम युवक की मदद करने के लिए कांस्टेबल विक्रम, होमगार्ड जवान ज्ञान दत्त के साथ स्थानीय युवक आकाश व भरत मदद करने आगे आए।