नाहन: सिरमौर पुलिस की उधघोषित आरोपी शुभम त्यागी उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार उधघोषित आरोपी शुभम त्यागी निवासी जुडियाना, भगवानपुर, उत्तराखण्ड 07-04-2024 धारा 376,354 भा0द0स0 67, IT एक्ट में माननीय अदालत से भगौडा घोषित था । जिसे सिरमौर पुलिस ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से 10 जुलाई को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। उक्त आरोपी शुभम त्यागी को आज माननीय अदालत में पेश किया गया । माननीय अदालत ने उसे 04 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा है।