नाहन : जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत विक्रम बाग व देवनी पंचायत और कालाआम में लोगों को स्मार्ट मीटर का झटका लगातार लग रहा है।.. आज देवनी पंचायत विक्रम बाग के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिला और उन्होंने पंचायत में स्मार्ट मीटर के ज्यादा बिलों को लेकर चिंता जाहिर की है। लोगों ने उपायुक्त को बताया कि ग्रामीणों के से60 से ₹70हजार तक के बिजली के बिल आ रहे हैं। जबकि कभी यह बिल 500 से 1000 रुपए तक के आते थे। उन्होंने इसमें कार्रवाई करते हुए इस मीटर से आ रहे बिलों की जांच करने की मांग की है। जानकारी के अनुसार खलील मोहम्मद निवासी खादरी पंचायत देवनी का 63 हजार694 का बिल जबकि विक्रम बाग पंचायत के शे र मोहम्मद का 51हजार 125 व रानी देवी निवासी कादरी (देवनी )का 26 हजार 656 बिल आया है।