…. छात्र की बाजू मे आई गंभीर चोट…
….. बुरी तरह पीट जाने से सहमा हुआ है छात्र…
नाहन: राजकीय शमशेर वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र ) नाहन में एक महिला टीचर द्वारा आठवीं कक्षा के छात्र को बुरी तरह पीटे जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें आज छात्र की की मां स्कूल में उक्त टीचर की शिकायत करने भी पहुंची। जानकारी के अनुसार बुधवार को आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अरमान अंसारी को स्कूल की एक मैडम ने डंडे से बुरी तरह पीटा है। छात्र ने बताया कि उसकी कोई भी गलती नहीं थी वह पानी पीने के बाद जैसी कक्षा में आया तो वहां कोई भी टीचर नहीं था और बच्चे आपस में लड़ रहे थे और शोर मचा रहे थे। अरमान ने बताया कि जैसे ही उक्त मैडम वहां आई किसी बच्चे ने कहा कि अरमान शोर मचा रहा हैं। जिसके बाद मेडम ने उसे डंडे से बुरी तरह पीटा और इस दौरान उसने डंडे से बच्चे की बाजू पर वार किए जिससे अरमान की बाजू में गंभीर चोट आई। अरमान सीधे अपने घर गया जहां से उसके माता-पिता उसे अस्पताल लेकर जहां उसकी बाजू में प्लास्टर किया गया। अरमान पूरी तरह डरा हुआ है।…उधर इस बाबत स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान ने बताया कि बच्चे स्कूल में लड़ झगड़ रह थे।इस दौरान बीच-बीच बचाव करते हुए बच्चे को चोट लग गई है उन्होंने कहा कि चोट ज्यादा नहीं लगी है मामूली चोट है।