नाहन: कालाआम पुलिस ने बुधवार रात्रि 8:30 बजे मछली मार्केट में एक सट्टेबाज को सट्टा लगवाते हुए पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने सुनील कुमार निवासी दुर्गा कॉलोनी कालाआम डाकघर हमीरपुर तहसील नारायणगढ़ हरियाणा के पास से 1020 सट्टे की पर्चियों के साथ बरामद किए हैं।