नाहन: पुलिस थाना कालाआम ने पुलिस टीम ने उज्जल माजरी बैरियर पर एक ट्रक में से शराब का जखीरा बरामद किया है। जिसे चालक बिना परमिट के लिए जा रहा था। जानकारी के अनुसार कलां पुलिस की टीम ने ट्रक नम्बर HP898-3600 ट्रक में से 750 ML के 300 (Cases) बॉक्स व 375 ML के 500 (Cases) बॉक्स कुल 800 CASES होने चाहिए थे। जबकि ट्रक में लोड़ शराब को चैक करने पर ट्रक में 700 पेटियां शराब देशी मार्का संतरा न001 प्रत्येक पेटी में 12 अदद बोतले कांच प्रत्येक 750 ML कुल 8400 बोतले कांच व 100 अदद गत्ता पेटी जिसमे प्रत्येक पेटी के अन्दर 50 अदद पउवे कांच 180 ML शराब देशी मार्का सतरा न0 01 कुल 5 हजार पउवे पाये गये। अतः ट्रक में लोड़ शराब को चैक करने पर मुताबिक परमिट व कागजात के उपरोक्त ट्रक में लोड शराब मे भिन्नता पाई गई जिस बारा ट्रक चालक कोई भी सही व संतोषजनक उत्तर न दे सका। इस प्रकार चैक करने पर उपरोक्त ट्रक चालक के कब्जा से अवैध शराब के बरामद करने में सफलता प्राफ की गई है। ट्रक चालक महेन्ह सिंह निवासी पनार ददाहू के खिलाफ HP Excise act मामला दर्ज किया है।