…
नाहन: एसवीएन स्कूल के 10वी के छात्र अनंत चौहान ने चंबा इनडोर स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के 15 आयु वर्ग एकल में जीत हासिल की है।.. अनंत चौहान के माता-पिता बेटे की जीत की खुशी जीतने से काफी खुश है….अनंत चौहान अपनी जीत का श्रेय अपने स्कूल के शारीरिक शिक्षक अवतार सिंह, बैडमिंटन कोच रक्षित व अपने माता-पिता को देते हैं। जिनके सहयोग से वह जीत हासिल कर पाया है।.. विजेता अनंत चौहान अब नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित हुऐ है। अनंत चौहान ने कहा की वे नेशनल में भी ट्रॉफी जीत कर आएगे।