.. पंचायत प्रतिनिधियों व 2 ग्रामीणों ने की अवहेलना
… ग्रामीणों ने उपायुक्त व थाने में की शिकायत
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन के अंतर्गत धगेड़ा पंचायत के कून गांव में पंचायत प्रतिनिधियों व दो ग्रामीणों के द्वारा कोर्ट स्टे की अवहेलना करते हुए सड़क बनाने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें जमीन के मालिकों ने उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत कर दी है। जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीण पृथ्वी सिंह, मुल्तान सिंह कमला देवी, हुकम सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत प्रधान, उप प्रधान व वार्ड मेंबर गुमान सिंह स्थानीय निवासी रामचंद्र विक्रम ने 30 से और 31 दिसंबर के बीच उनकी जमीन से ताड़बाड़ उखाड़ कर वह जेसीबी मशीन द्वारा रोड बना दिया। जबकि इस रोड पर सिविल जज की अदालत से स्टे लगा हुआ था। उक्त लोगों को इस बारे कोर्ट स्टे के बारे में बताया गया लेकिन उसके बावजूद भी उन्होंने जबरन वहां पर सड़क बनाई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन व पुलिस प्रशासन से उसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।