नाहन: उपमंडल संगड़ाह की नौहराधार तहसील के चोकर गांव के युवा पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए आगे आए हैं। जी हां विजिट महाराज नवयुवक मंडल ने गांव की किलोमीटर सड़क के साथ 1000 पौधे लगाने का फैसला लिया। नवयुवक मंडल चोकर के सदस्यों द्वारा आज पंचायत प्रधान की मौजूदगी में 300 पेड़ लगाए गए। नवयुवक मंडल पदाधिकारियों ने बताया कि, भूमि कटाव रोकने व प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए यह पौधारोपण किया जा रहा है। जल्द युवा अपना हजार पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा करेंगे।