नाहन : नाहन के मुख्य डाकघर में आज सर्वर ना चलने के कारण बहनों को निराश होना पड़ा। जी हां आज डाकघर में सर्वर ना चलने के कारण बहने स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने भाई को राखी नहीं भेज पाई।… डाकघर के अधिकारों द्वारा रक्षाबंधन भेजने वाली बहनों को साधारण डाक से राखी भेजने का भी सुझाव दिया गया।… लेकिन बहने नहीं मानी। डाकघर में राखी भेजने आई बहनों में किरण ठाकुर, सविता शर्मा, नैंसी आदि बहनों ने कहा कि सर्वर डाउन होने के चलते वे अपने भाइयों को राखी नहीं भेज पाई।.. उधर कई बहनों ने कोरियर के माध्यम से अपने भाइयों को राखी भेजी।