….
नाहन : आदर्श केंद्रीय कारागार में जेल कर्मियों द्वारा कैदी के साथ मारपीट के मामले में नाहन गुन्नू घाट पुलिस द्वारा कैदी का मेडिकल करवाया गया है।.. जानकारी के अनुसार आदर्श केंद्रीय कारागार में तीन माह की सजा काट रहे नाहन के वल्मीकि मोहल्ला निवासी सन्नी को जेल कर्मियों द्वारा पीटा गया था। इस वारदात का खुलासा सन्नी ने रक्षाबंधन पर पत्नी लता व अपनी बहनो मनजीत व प्रिया के पास किया। सन्नी ने अपने शरीर पर आए जख्म भी उन्हें दिखाएं। लता ने इस बाबत आज पुलिस जेल कर्मियों कमलेश, अजय चौधरी, रमेश, विभट, सारंग के खिलाफ गुन्नू घाट पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस चौकी के प्रभारी सुरेश मेहता ने इसमें कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज करने के बाद जेल पुलिस अधीक्षक को सन्नी का मेडिकल करवाई जाने का पत्र भेजा।… इसके बाद जेल पुलिस सन्नी को लेकर आई। इसके बाद सन्नी का मेडिकल करवाया गया है जिसकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी।..