नाहन : नाहन – पांवटा साहिब एनएच पर शंभू वाला के पास पिछले कल सोमवार को दो बैलों की करंट लगने से मौत हो गई है।.. प्रस्तुत फोटो में आप मरे बैल देख सकते हैं।.. नाहन व आसपास के क्षेत्र में आवारा व पालतू गोवंश सड़को पर को भटकते देखा जा सकता। आवारा गोवंश को अन्य गो सदन भेजने के लिए कोई भी कदम नहीं उठाया गया है।… इसी तरह जो लोग अपने पालतू गोवंश को आवारा छोड़ते है उन पशु मालिकों के खिलाफ भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। … जिसके चलते गोवंश सड़कों पर आवारा घूमता है और ट्रक व बस की टककर में आकर अपनी जान गवा देता है।… जिला प्रशासन को इस मामले में गंभीर होते हुए गोवंश की सुरक्षा के लिए आवश्यक प्रभावी कदम उठाने चाहिए।