नाहन: चिडावाली में रहने वाले जावेद उमर 22 वर्ष की मोहाली में सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया गया कि यहां बाइक से अपने घर की ओर आ रहा था। इस बीच एक क्रेटा गाड़ी के साथ उसकी बाइक की टक्कर हो गई। जिसमें वह बहुत गंभीर रूप से घायल हुआ और उसकी मौत हो गई। जावेद की शादी को हुए अभी तीन माह ही हुए थे। जावेद की पत्नी पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। जावेद शिमला में सेलून का काम करता था।… छोटी उम्र में जावेद की मौत से उसके परिजनों व रिश्तेदारों में शोक की लहर है। जावेद को आज कब्रिस्तान में सुपर्दे खाक किया जाएगा।