….
नाहन: सीटू जिला सिरमौर इकाई ने काला आम्ब सरिया फैक्ट्री में पिघले लोहे की चपेट आकर हुई एक मजदूर की मौत व एक मजदूर के घायल होने की घटना पर रोष जताते हुए इसमें उच्च जांच कमेटी द्वारा जांच किए जाने की मांग की है। सीटू जिला जिला सिरमौर ने इस घटना पर दुःख प्रकट किया है। सीटू जिला सिरमौर कमेटी के महा सचिव अशीष कुमार ने कहा कि फैक्ट्री प्रबंधन की लापरवाही से यह घटना घटी।
सीटू जिला सिरमौर कमेटी ने मांग की है कि घटना की उच्च स्तरीय समिति द्वारा की जाँच करवाई जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
सीटू ने मांग की है कि मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा और नौकरी दी जाए।
सीटू ज़िला सिरमौर का मानना है की कारखाने की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की जाए और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।