..
नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में नेपाली मूल के व्यक्ति द्वारा आए दिन बस स्टॉप पर सिटी बजाए जाने के चलते निजी व सरकारी बस चालको के साथ अन्य वाहन चालक परेशान हो रहे हैं।… यह उक्त व्यक्ति बीच सड़क में आकर सीटी बजाता है, और वाहन चालकों को सीटी बजा निर्देश देता है। .. इस बीच वाहन चालक कंफ्यूज हो जाते हैं, जिसके कारण सड़क में जाम भी लग जाता है। बहरहाल यहां मुख्य समस्या उक्त व्यक्ति द्वारा सिटी बजाने के कारण आ रही है। क्योंकि बस स्टॉप पर अचानक सिटी बजती है, तो बस चालक चालक चल पढ़ते हैं, जबकि सिटी परिचालक नहीं बजाई जाती है। इस बीच अचानक सिटी की आवाज से ड्राइवर चल पड़ता है।.. नाहन के गुनूघाट व दिल्ली गेट बस स्टॉप पर यह सिलसिला पिछले लंबे समय से चल रहा है।…. जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन इसे हल्के में ले रहा है लेकिन इस तरह से किसी व्यक्ति द्वारा सीटी बजाए जाने वाले ट्रैफिक को इधर-उधर करने के चलते दुर्घटना होने अंदेशा बन रहा है। उक्त व्यक्ति द्वारा अचानक सिटी की आवाज से चालक गाड़ी चला देते है, इस दौरान यात्री एकदम से बस में चल नहीं पाते और गाड़ी चल पड़ती है।.. जिला प्रशासनिक पुलिस प्रशासन को उक्त व्यक्ति को रोकने का प्रयास करना चाहिए ताकि यातायात सही वह चालक सही तरीके से जा सके।