..
नाहन: नाहन के शिमला रोड हाथी की कब्र के समीप आज एक व्यक्ति का मोबाइल गुम हो गया था। यह मोबाइल गुरदीप सिंह टैक्सी चालक को मिल गया था। गुरदीप सिंह ने ईमानदारी से मोबाइल अपने पास रखा। गुरदीप सिंह पुलिस स्टेशन में यह मोबाइल लेकर जमा करवाने जा ही रहे थे कि मोबाइल पर किसी की कॉल आई । यह कॉल रीना नामक युवती निवासी शिमला रोड की थी जिनके घर पर उक्त व्यक्ति जिसका मोबाइल हुआ था किराये पर रहता है। …रीना ने कहा कि यह मोबाइल विनोद का है जो उनके घर में किराए पर रहते हैं और मजदूरी का कार्य करते हैं।… गुरदीप ने यह मोबाइल गुरदीप सिंह को सौंप दिया। गुरदीप सिंह ने ईमानदारी की मिसाल दी है।