नाहन: नाहन में आज स्थानीय एक व्यक्ति की टोल टैक्स की पर्ची काटने का मामला सामने आया है। यहां स्थानीय व्यक्ति के फास्ट कार्ड से ₹35 रुपए भी कटे है, और टोटल बैलेंस 345 दिखाया गया है। जानकारी के अनुसार नाहन के हरिपुर मोहल्ला निवासी मोहम्मद इरफान के साथ ऐसा हुआ है। उनके मोबाइल पर फास्ट कार्ड का मैसेज आया कि सहारनपुर (युपी)के सैयद माजरा टोल प्लाजा पर उनकी गाड़ी एचपी 71 -2962 की ₹35 की पर्ची 12:06 पर कटी है। जबकि इस दौरान उनकी गाड़ी नाहन कॉलेज के पास पार्क थी।.. उनके फास्ट कार्ड से पेमेंट हुई है। मोहम्मद इरफान ने इस बाबत टोल नाके पर शिकायत कर दी है।