नाहन: जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान नाहन मे जिला शिक्षा उपनिदेशक (गुणवत्ता) एवं जिला परियोजना अधिकारी मैडम रीता गुप्ता ने जिला सिरमौर के मेधावी विद्यार्थियों को पीएम श्री योजना के तहत चंडीगढ़ हैदराबाद एक्सपोजर विजिट के लिए रवाना किया |उन्होंने सभी विद्यार्थियों एवं उनके साथ जा रहे शिक्षकों को दिशा निर्देश भी दिए|पीएम श्री योजना की जिला समन्वयक श्रीमती मोनिका वालिया ने बताया कि कक्षा दसवीं व 12वीं के 11 पीएम श्री स्कूलों के 44 विद्यार्थी चंडीगढ़ हैदराबाद की शैक्षिक भ्रमण पर गए हैं| इन विद्यार्थियों के साथ चार अध्यापक भी गए हैं|जिसमें पीएम श्री सतौन से संजय भारद्वाज ,नाहन से सीमा रानी,और पोंटा साहिब से हेमा सैनी एस्कॉर्ट्स के रूप में बच्चों के साथ रहेंगे |इस अवसर पर निरीक्षण विभाग की प्रधानाचार्या श्रीमती रितु भारद्वाज एवं समग्र शिक्षा का स्टाफ उपस्थित रहा|