नाहन:स्पेशल डिटेक्शन सेल ने लाल ढांक के समीप पंजाब के एक युवक के कब्जे से 13. 175 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने लाल ढांक हरियाणा बार्डर के पास हिमाचल की तरफ एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार जिसमे टम्परेरी नम्बर T0925HP5600J में से 13.175 किलो ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने इसमें अंकुश निवासी मन्दिर वाली गली गांव चुईन्डा देवी तह० मजीठा जिला अमृतसर पंजाब को गिरफ्तार किया है। उक्त व्यक्ति के ख़िलाफ़ थाना पांवटा साहिब मे ND&PS Act के किया गया हैं। आरोपी को आज अदालत में पेश कर 17/9/25 तक पुलिस हिरासत में लिया गया है।