…..
नाहन: नाहन में आवारा कुत्तों व पालतू कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने के मामले बढ़ रहे हैं। रामकुंडी में ईदगाह के समीप पर एक पालतू कुत्ते द्वारा एक व्यक्ति को काटे जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार मुदसीर निवासी कच्चा टैंक को पालतू कुत्ते द्वारा टांग पर काटा गया है।.. इस दौरान मुदसिर ने कुत्ते के मालिक को कुत्ते को बांधने का भी सुझाव दिया।.. एक सप्ताह पहले बनोग के समीप आवारा फीमेल डॉग द्वारा मनोज निवासी अमरपुर मोहल्ला को भी टांग पर काटा गया था। सड़क में खुले घूम रहे कुत्ते लोगों के लिए खतरा बने हुए हैं इसमें प्रशासन को उचित कदम उठाने चाहिए।