…
नाहन: औद्योगिक क्षेत्र कालाआम में कल वीरवार को एक मजदूर की मोटर ठीक करते समय करंट लगने के कारण मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार बलराम निवासी गांव राजवाड़ा दरभंगा बिहार की करंट लगने से मौत हो गई है। पुलिस ने वीरवार को उक्त मजदूर का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।… पुलिस इस केस में तपतिश कर रही है।