नाहन। एनएसयूआई के बैनर तले आज युवाओं ने एक आक्रोश रैली निकाली। यह रैली चौगान मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक निकाली गई। यहां उपायुक्त को बताया गया कि चंबा मैदान में उन्हें खेल विभाग द्वारा खेलने के लिए इजाजत नहीं दी जाती है, और उन्हें यहां शौचालय की सुविधा भी नहीं दी जाती है। युवाओं ने कहा कि अगर उनकी मांग पूरी न हुई तो वह भूख हड़ताल करने पर मजबूर हो जाएंगे।. एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष मनदीप ठाकुर ने कहां कि एनएसयूआई युवाओं के साथ है।