नाहन: कालाआम पुलिस की टीम ने सोमवार रात्रि सट्टे के अलग-अलग दो मामलों में दो व्यक्तियों को सट्टा लगाते हुए पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस ने खेरी चौक के समीप विजय निवासी संभालक्खा जिला पानीपत हरियाणा को 1130 रुपए व गिटियों के साथ गिरफ्तार किया है।… इसी तरह पुलिस ने मछली मार्केट के समीप मनोज निवासी बिछोला गांव तहसील सिरसौल जिला बदायूं उत्तर प्रदेश को भी सट्टा लगाते हुए पकड़ा है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के पास से 1270 रुपए पर्चीयो समेत बरामद किए हैं। दोनों व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।