नाहन। डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थियों का एक समुह कॉलेज के समीप खस्ताहाल रेन सेटर को दुरुस्त करने की मांग को लेकर उपायुक्त प्रियंका वर्मा से मिला। विद्यार्थियों ने उपायुक्त को बताया कि कॉलेज के पास स्थित रेन सेटर खस्ता हाल में है। रेन सेटर में बैठने के लिए उचित जगह नहीं है और यह झाड़ के झुरमुट में मौजूद है। जिसके चलते लोगों व कॉलेज की विद्यार्थियों को सड़क के बीच में बस के इंतजार के लिए खड़ा होना पड़ता है इस मौके पर निखिल सिंह सोढ़ा, हर्ष मेहरा, रजनीश कश्यप, वंश शर्मा, समीर, कुणाल, आदि उपस्थित रहे।