नाहन : पुलिस थाना पुरुवाला की पुलिस टीम ने नारीवाला में चार जुआरियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा है। जानकारी के अनुसार ने नारीवाला में जी लेबोरेट के पास लगते नाला के पास बंता राम निवासी गांव व डाकघर निहालगढ़, पांवटा साहिब, अहमदनूर, निवासी पकड़िया हकीम, डाकघर बेहटा, जिला शाहजांहपुर, यू.पी. हाल किरायेदार पांवटा साहिब लालता प्रसाद, निवासी गांव छैदवी पतिया, तह. व थाना मझघई, जिला लखीमपुर खिरी, हाल किरायेदार पांवटा साहिब दिनेश कुमार, निवासी गाव व डा. मिल्लाह, तह शिलाई, जिला सिरमौर को गिरफ्तार किया है। मौका पर ताश के पते के साथ करसी नोट भी बरामद किये गये हैं। उक्त व्यक्तियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।