नाहन: पांवटा साहिब पुलिस ने आज गुप्त सूचना पर एक महिला व पुरुष के कब्जे से 5 किलो 70 ग्राम चूरा पोस्त बरामद की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने एचपी 71-63 17 नंबर मोटरसाइकिल में आ रहे कीर्तन सिंह निवासी निहालगढ़ पांवटा साहिब व उसकी महिला साथी भीटारी लोहता, वाराणसी जोकि गोंद पुर में रहती है को 5 किलो 70 ग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।